ऑर्ट ऑफ लिविंग का मेगा हैप्पीनंस आज से

भागलपुर: ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्थान के जिला प्रशिक्षक गणेश सुल्तानिया ने कहा कि नवयुग विद्यालय परिसर में 11 से 13 अप्रैल तक मेगा हैप्पीनेंस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसमें सुबह का सत्र 6 बजे से 9 बजे तक तथा शाम का सत्र 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा. इसमें सरलतम योग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:04 PM

भागलपुर: ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्थान के जिला प्रशिक्षक गणेश सुल्तानिया ने कहा कि नवयुग विद्यालय परिसर में 11 से 13 अप्रैल तक मेगा हैप्पीनेंस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसमें सुबह का सत्र 6 बजे से 9 बजे तक तथा शाम का सत्र 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा. इसमें सरलतम योग से जीवन को सुंदर बनाने के तरीके बताये जायेंगे. पटना के मशहूर प्रशिक्षक राजेंद्र गांधी भी प्रशिक्षक के तौर पर मौजूद होंगे. मदनी चौक पर पथ निर्माण मंत्री का किया स्वागत नाथनगर : शुक्रवार को मदनी चौक पर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह के आगमन पर स्वागत किया. इस दौरान जद यू के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह के अलावा विभूति गोस्वामी, शंकर समाजवादी, आनंदी मंडल, साचो दा, डॉ रतन मंडल, रंजन सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, हसनैन अंसारी, चंद्रशेखर मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा, मो सिकंदर अंसारी, श्रवण भगत, कुणाल रतन प्रिय, चंदन कुमार, दीपक कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version