स्टैंड पोस्ट के नाम पर घरेलू कनेक्शन
कहलगांव. नगर पंचायत में लगभग 20 वर्षों से नगर पंचायत व पीएचइडी द्वारा पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. वार्ड पार्षद आशा देवी, अखिलेश कुमार वर्मा, ललिता देवी, रीना देवी, राजकुमार साह ने बताया कि 21 मार्च को जल कार्य समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि वार्ड 14, 15, 16, […]
कहलगांव. नगर पंचायत में लगभग 20 वर्षों से नगर पंचायत व पीएचइडी द्वारा पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. वार्ड पार्षद आशा देवी, अखिलेश कुमार वर्मा, ललिता देवी, रीना देवी, राजकुमार साह ने बताया कि 21 मार्च को जल कार्य समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि वार्ड 14, 15, 16, 17 पहाड़ी एरिया होने के कारण इन जगहों पर पांच-पांच स्टैंड पोस्ट लगाये जायेंगे. वार्ड पार्षदों ने बताया कि बैठक में पीएचइडी के कनीय अभियंता ने साफ शब्दों में कहा था कि जिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, उन्हें पानी नहीं दिया जा सकता है. वार्ड पार्षदों ने बताया कि वार्ड 15 व 17 में 5-5 कनेक्शन की जगह ज्यादा कनेक्शन दिये गये हैं. स्टैंड पोस्ट के नाम पर पैसा वसूली कर घरेलू कनेक्शन दिया गया है. पीएचइडी के कनीय अभियंता ने बताया कि नगर पंचायत से कुल 13 कनेक्शन का ऑर्डर दिया गया है, जिन्हें लगवाया जा रहा है. विशेष कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि जब पूरे वार्डों का ऑर्डर निकाला ही नहीं गया है, तो भेदभाव का सवाल कहां उठता है. जब 17 वार्डों की सूची दी ही नहीं गयी है, तो अनियमितता का सवाल कहां उठता है.