ट्रैक्टर के धक्के से युवक घायल
घोघा थाना अंतर्गत एनएच 80 फुलकिया स्थित घोघा भागलपुर एनएच 80 पथ पर ट्रैक्टर और टेम्पू के टक्कर से लैलख निवासी कारू मंडल बुरी तरह घायल हो गये. कारू मंडल एक ई भट्ठा से काम कर अपने घर ऑटो से जा रहे थे. ऑटो घोघा से भागलपुर की ओर जा रही थी तथा ट्रैक्टर और […]
घोघा थाना अंतर्गत एनएच 80 फुलकिया स्थित घोघा भागलपुर एनएच 80 पथ पर ट्रैक्टर और टेम्पू के टक्कर से लैलख निवासी कारू मंडल बुरी तरह घायल हो गये. कारू मंडल एक ई भट्ठा से काम कर अपने घर ऑटो से जा रहे थे. ऑटो घोघा से भागलपुर की ओर जा रही थी तथा ट्रैक्टर और ऑटो में हल्की टक्कर हुए जिससे टेम्पू में बैठे काय मंडल रोड पर गिर गये और ट्रैक्टर की चपेट में आने से वे पूरी तरह घायल हो गए. मौके पर घोघा थाना पहुंचे तब तक टेम्पू एवं ट्रैक्टर के चालक गाड़ी लेकर फरार हो गये. घायल को लोगों के सहयोग से मायागंज भागलपुर भेजा गया.