ट्रक के धक्के से फिर टूटा समपार का फाटक
संवाददाता, भागलपुर गुरुवार रात करीब ढाई बजे फिर ट्रक के धक्के से समपार का फाटक टूट गया. इस बार छत्तीसगढ़ की ट्रक (सीजी04जेडडी 6665) ने तेजी से पार करने की कोशिश में फाटक तोड़ दिया है. आरपीएफ ने ट्रक जब्त कर इसके ड्राइवर को हिरासत में लिया है. आरपीएफ के अनुसार ट्रेन गुजरने से पहले […]
संवाददाता, भागलपुर गुरुवार रात करीब ढाई बजे फिर ट्रक के धक्के से समपार का फाटक टूट गया. इस बार छत्तीसगढ़ की ट्रक (सीजी04जेडडी 6665) ने तेजी से पार करने की कोशिश में फाटक तोड़ दिया है. आरपीएफ ने ट्रक जब्त कर इसके ड्राइवर को हिरासत में लिया है. आरपीएफ के अनुसार ट्रेन गुजरने से पहले बैरियर गिराया जा रहा था. बैरियर गिराने से पहले सायरन भी बजाया गया. लेकिन, जाम से बचने के लिए ड्राइवर ट्रक को तेजी से पार कराने की कोशिश की और बैरियर को तोड़ दिया.