चार हजार भाजयुमो कार्यकर्ता जायेंगे पटना
वरीय संवाददाता भागलपुर : मारवाड़ी पाठशाला के सामने सामुदायिक भवन में शुक्रवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा कि पटना के बाद भागलपुर महत्वपूर्ण जगह है. 14 अप्रैल को पटना में कार्यकर्ता समागम में हजारों कार्यकर्ता जाने की तैयारी कर चुके […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : मारवाड़ी पाठशाला के सामने सामुदायिक भवन में शुक्रवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा कि पटना के बाद भागलपुर महत्वपूर्ण जगह है. 14 अप्रैल को पटना में कार्यकर्ता समागम में हजारों कार्यकर्ता जाने की तैयारी कर चुके हैं. जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक बूथ से पांच-पांच कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया गया है. अभी चार हजार कार्यकर्ताओं की सूची तैयार है. यहां से 13 अप्रैल को विभिन्न ट्रेनों से पटना कार्यकर्ता जायेंगे. बैठक में राजीव सिंह, मोहम्मद फुरकान, अश्विनी जोशी मोंटी, पवन गुप्ता, निरंजन साह, प्रेमजीत सोनू, सचित कुमार आदि मौजूद थे.