जमीनी विवाद में मारपीट

कहलगांव. के पूरब टोला वार्ड नं 15 में जमीनी विवाद में लाठी डंटे का खुलेआम प्रदर्शन हुआ. पूर्व में यह जमीन राधे संथालिया, गोविंद संथालिया व कन्हाई संथालिया का था. राधे संथालिया एवं गोविंद संथालिया ने जमीन को कहलगांव के आशुतोष प्रसाद लाल के हाथों कुल नौ बीघा जमीन में दो हिस्सा बेच दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 12:07 AM

कहलगांव. के पूरब टोला वार्ड नं 15 में जमीनी विवाद में लाठी डंटे का खुलेआम प्रदर्शन हुआ. पूर्व में यह जमीन राधे संथालिया, गोविंद संथालिया व कन्हाई संथालिया का था. राधे संथालिया एवं गोविंद संथालिया ने जमीन को कहलगांव के आशुतोष प्रसाद लाल के हाथों कुल नौ बीघा जमीन में दो हिस्सा बेच दिया था. कन्हाई संथालिया द्वारा अपने हिस्से की जमीन को ट्रैक्टर द्वारा भराई किया जा रहा था. आशुतोष लाल के पुत्रों व अन्य सहयोगी द्वारा जमीन भराई कर रहे ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट किया एवं स्थानीय कुछ लोगों के साथ भी मारपीट किया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद विवादित स्थल पर पहुंची. संध्या आठ बजे सैकड़ों लोगों द्वारा लाठी डंटे लेकर रोड पर घूमते देखा गया. अपहृता बरामद कहलगांव. बुद्धुचक थाना अंतर्गत रानी दिपरा के प्रकाश शर्मा की पत्नी सविता देवी की अपहरण की अज्ञात के विरूद्ध मामला द र्ज 2 अप्रैल को कराया गया था. पुलिस द्वारा कॉल डिटेल के वैज्ञानिक अनुसंधान पर मुज्जफरपुर से सविता देवी को बरामद किया गया. पुलिस द्वारा 164 का कोर्ट में बयान दिलाया गया.

Next Article

Exit mobile version