कहलगांव में विद्युत आपूर्ति बाधित

कहलगांव. कहलगांव शहर संध्या सात बजे से रात्रि 11 बजे तक अंधेरे में डूबा रहा. बीडीसीपएल कंपनी के सुपर वाइजर सुमित सिंह ने बताया कि मंदिर के समीप वाइकेट टूटने की वजह से लाइन बाधित हो गयी है. रात्रि के दस बजे पूछने पर बताया कि ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है. एक घंटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 12:07 AM

कहलगांव. कहलगांव शहर संध्या सात बजे से रात्रि 11 बजे तक अंधेरे में डूबा रहा. बीडीसीपएल कंपनी के सुपर वाइजर सुमित सिंह ने बताया कि मंदिर के समीप वाइकेट टूटने की वजह से लाइन बाधित हो गयी है. रात्रि के दस बजे पूछने पर बताया कि ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है. एक घंटा लगने की संभावना है. वार्ड नं 14 के ट्रांसफार्मर ———– 10 नं ट्रांसफार्मर से दो दिनों से लो वोल्टेज के शिकार है. पानी की किल्लत से जुझ रहे हैं. अजय सिंह ने बताया कि बिजली विभाग को लो वोल्टेज की शिकायत गुरुवार को किया गया है लेकिन अभी तक विभाग द्वारा मिस्त्री भेज ठीक नहीं कराया गया है. पानी की आपूर्ति नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत आपूर्ति की स्ििाति बदतर हो गयी है. मुहल्ले वासी कभी भी उग्र रूप धारण करने को मजबूर हो जाएंगे. इस संदर्भ में बीडीसीपीएल कंपनी के अभियंता से संपर्क करने पर फोन को रिसीव नहीं किया गया. सुपरवाइजर अनिल सिंह ने बताया कि रविवार को पावर सब स्टेशन की रखरखाव हेतु मरम्मती का कार्य हेतु सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक कहलगांव सहित अन्य फीडरों का लाइन बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version