प्रभारी मंत्री ललन सिंह पहुंचे भागलपुर

-आज जिला संचालन समिति की बैठक में होंगे शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला के प्रभारी सह पथ निर्माण विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शुक्रवार देर शाम भागलपुर पहुंचे. वे शनिवार को जिला संचालन समिति की बैठक में शामिल होंगे. बैठक का मुख्य एजेंडा मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना व जिला शहरी विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 12:07 AM

-आज जिला संचालन समिति की बैठक में होंगे शामिल वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला के प्रभारी सह पथ निर्माण विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शुक्रवार देर शाम भागलपुर पहुंचे. वे शनिवार को जिला संचालन समिति की बैठक में शामिल होंगे. बैठक का मुख्य एजेंडा मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना व जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के तहत विधायकों की अनुशंसित योजनाओं को अनुमोदित किया जायेगा. पिछले लगभग एक वर्ष से संचालन समिति की बैठक नहीं हो पायी है. इस कारण विधायकों की दर्जनों अनुशंसित योजनाओं पर काम भी नहीं हो पा रहा है. शनिवार को होनेवाली बैठक के लिए नाथनगर के विधायक अजय मंडल को छोड़ कर शेष सभी विधायकों ने पुल निर्माण की 10 से 15 योजनाओं की अनुशंसा की है. हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत करीब 25 करोड़ रुपये व डूडा मद में करीब 15 करोड़ की राशि उपलब्ध है. राशि की उपलब्धता के आधार पर ही प्राथमिकता सूची तय कर योजनाओं को अनुमोदित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version