अवैध बालू उठाव के खिलाफ पुलिस का अभियान

– बालू लदा आधा दर्जन वाहन जब्त, दो चालक गिरफ्तार- डीएसपी ने भी एक ट्रक और कई ट्रैक्टर को किया जब्तसंवाददाता, भागलपुर जिले में अवैध बालू उठाव और उत्खनन को लेकर पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. एसएसपी विवेक कुमार ने बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. एसएसपी के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 1:04 AM

– बालू लदा आधा दर्जन वाहन जब्त, दो चालक गिरफ्तार- डीएसपी ने भी एक ट्रक और कई ट्रैक्टर को किया जब्तसंवाददाता, भागलपुर जिले में अवैध बालू उठाव और उत्खनन को लेकर पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. एसएसपी विवेक कुमार ने बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को डीएसपी विधि-व्यवस्था राकेश कुमार के नेतृत्व में छह थानों की पुलिस लोदीपुर, गोराडीह, सजौर, कजरैली, सन्हौला और जगदीशपुर के बालू घाटों में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक बालू लदे वाहनों को जब्त किया है. इस सिलसिले में दो चालक भी गिरफ्तार हुए हैं. लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत ने दो ट्रैक्टर अवैध बालू पकड़ा है और दोनों के चालक मो निस्तर (खिरीबांध) और मो तालिब (चकधरिया) को गिरफ्तार किया है. वहीं डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में अंधरी नदी के बालू घाटों में भी छापेमारी की गयी. पुलिस के बड़े अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version