जदयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे मंत्री
वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह सर्किट हाउस में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं को उनके सामने रखा जायेगा. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला चलेगा. जद यू के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने बताया कि […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह सर्किट हाउस में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं को उनके सामने रखा जायेगा. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला चलेगा. जद यू के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने बताया कि प्रभारी मंत्री से सबौर के राजपुर मूड़हन रोड पर बन रहे पुल के काम ठप होने की शिकायत की जायेगी. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे सुबह 11 बजे प्रशासनिक मीटिंग में भाग लेंेगे. श्री साह ने कहा कि सबौर प्रखंड के ममलखा में राशन वितरण की अनियमितता बरतने में कारगर कार्रवाई नहीं हुई है. कार्ड धारकों ने संबंधित डीलर के खिलाफ डीएम को शिकायत दी थी. कई कार्ड धारक सरकारी अनाज से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि कार्ड धारक प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह से मिलेंगे.