बिहार में पिछड़े वर्ग का नहीं हुआ विकास : घनश्याम
तसवीर: विद्या सागर – तातारपुर में बसपा की जोनल बैठक आयोजित वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा कि भाजपा मनुवादी विचारधारा की पोषक है. वह तातारपुर मंे पार्टी की जोनल बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा के शासन में बहुजन समाज […]
तसवीर: विद्या सागर – तातारपुर में बसपा की जोनल बैठक आयोजित वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा कि भाजपा मनुवादी विचारधारा की पोषक है. वह तातारपुर मंे पार्टी की जोनल बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा के शासन में बहुजन समाज का संपूर्ण विकास हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में पिछड़े वर्ग के नेताओं ने लंबे समय तक शासन किया, लेकिन इस वर्ग का अभी तक पूर्ण विकास नहीं हो पाया है. बिहार प्रदेश महासचिव सह जोनल प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में पार्टी पिछड़े वर्ग के अलावा अल्पसंख्यक आदि को संगठित करेगी. सम्मेलन में राजगांव पीरपैंती निवासी मोहम्मद नईम उद्दीन अशरफी को पीरपैंती विस क्षेत्र का महासचिव मनोनीत किया गया. बैठक में पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, बांका, जमुई, शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, मधेपुरा, खगडि़या व भागलपुर के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर प्रदेश सचिव आशिक भागलपुरी, जिला अध्यक्ष गोवर्द्धन दास , बमबम साहनी, बुल्लन दास, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार महतो, रंजित रौशन, सकलदेव दास, सुरेंद्र राम, सत्यनारायण, धर्मेंद्र साहनी, बहन मुमताज आदि उपस्थित थे.