15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने दूसरे दिन भी कराया स्कूल बंद

पीरपैंती : नियोजित शिक्षकों ने दूसरे दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा. प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहा. सभी शिक्षक बीआरसी पहुंचे, जहां आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. इस बीच एकचारी दियारा व मलिकपुर मध्य विद्यालयो खुले होने की सूचना पर शिक्षकों ने वहां पहुंच कर स्कूल बंद कराया. जिन […]

पीरपैंती : नियोजित शिक्षकों ने दूसरे दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा. प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहा. सभी शिक्षक बीआरसी पहुंचे, जहां आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. इस बीच एकचारी दियारा व मलिकपुर मध्य विद्यालयो खुले होने की सूचना पर शिक्षकों ने वहां पहुंच कर स्कूल बंद कराया. जिन विद्यालयों में स्थायी शिक्षक हैं, वहां पढ़ाई जारी रखी गयी.

कहलगांव. नियोजित शिक्षकों ने दूसरे दिन भी कहलगांव के सभी विद्यालयों को दीप नारायण यादव के नेतृत्व में बंद कराया. इस दौरान ब्रजकिशोर झा बमबम, विवेकानंद, नविता, किरण, राकेश पांडेय आदि मौजूद थे. शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को वेतनमान की मांग को लेकर धरना दिया. प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय बंद रहे. प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार विद्यानंद ने बताया कि मांगे पूरी नहीं होने तक विद्यालय बंद रहेंगे और शिक्षकों का बीआरसी में धरना निरंतर जारी रहेगा.

जगदीशपुर. शिक्षकों ने शुक्रवार को भी प्रखंड के स्कूलों को बंद कराया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष निर्भय कुमार झा, नलिनी, जागृति कुमारी, फनिन्द्र पासवान, अवेधश कुमार यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. सुलतानगंज. प्रखंड में दूसरे दिन हड़ताल का कोई असर नहीं रहा. सभी स्कूल खुले रहे.

बिहपुर. बिहपुर बाजार में शुक्रवार की शाम प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला. शनिवार से शिक्षक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेगें. मौके पर शिक्षक मो ़सिकंदर आलम, पंकज शर्मा, संजय झा, संजयशरण आदि मौजूद थे.

भागलपुर. सन्हौला प्रखंड के सभी शिक्षक अपना अपना विद्यालय बंद कर बीआरसी में धरना पर बैठे रहे. अध्यक्षता संघ प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार विमल ने किया. इस दौरान सावित्री देवी, मीणा कुमारी, अंशु कुमारी, जूली कुमारी, स्नेहलता, रंजना, शिप्रा भारती आदि मौजूद थे.

नवगछिया. नियोजित शिक्षक संघ के रंगरा चौक प्रखंड के अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पठन पाठन एवं एमडीएम दूसरे दिन भी नहीं चलने दिया. शिक्षकों ने बीआरसी में ताला लगा कर गेट के सामने धरना दिया. मौके पर शिक्षक नितेश कुमार, बबीता कुमारी, संजीता, रचना झा, राजकुमारी आदि मौजूद थे. वहीं नवगछिया प्रखंड में शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्ञानचंन्द्र ज्ञानी के नेतृत्व में बीआरसी में धरना प्रदर्शन किया. वहीं इस्माइलपुर प्रखंड में अनुमंडलिय अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में मध्य विद्यालय जयमंगल दास टोला में शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित कर विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया. नारायणपुर व गोपालपुर में भी शिक्षकों ने घूम-घूम कर स्कूल बंद कराया और विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन आज : नवगछिया अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के समर्थन में शनिवार को भागलपुर डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.यह जानकारी संघ के संगठन प्रभारी योगेश कुमार ने दी.

शिक्षक संघ की बैठक : शुक्रवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ व विभिन्न जगहों से आये शिक्षकों के साथ जिला अध्यक्ष रामनगीना सिंह, सचिव अनिरुद्ध प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि नियोजित शिक्षकों को जब तक वेतनमान नहीं मिलता है तब सभी माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अनिश्चित कालीन तालाबंदी रहेगी. इंटर एवं मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य भी बाधित रहेगा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ कुमार चंदन ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें