कारू यादव समेत चार शातिर गिरफ्तार
भागलपुर : लोदीपुर और गोराडीह पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर शातिर कारू यादव समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कारू यादव, पेपी यादव (दोनों बसंतपुर, लोदीपुर), सुजीत दास (सरैया) और उमेश दास (सियारगढ़) शामिल है. कारू और पेपी को लोदीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों कुख्यात सुनील यादव […]
भागलपुर : लोदीपुर और गोराडीह पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर शातिर कारू यादव समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कारू यादव, पेपी यादव (दोनों बसंतपुर, लोदीपुर), सुजीत दास (सरैया) और उमेश दास (सियारगढ़) शामिल है.
कारू और पेपी को लोदीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों कुख्यात सुनील यादव गिरोह का सदस्य है. दोनों पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है. कारू के खिलाफ लोदीपुर थाने में चार और पेपी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. वहीं गोराडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा उमेश जीआरपी और सुजीत गोराडीह पुलिस का वांटेड रहा है. चारों की गिरफ्तारी डीएसपी विधि-व्यवस्था राकेश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई. डीएसपी ने लोदीपुर थानेदार भाई भरत और गोराडीह थानेदार अमर कुमार नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया, जिसमें यह सफलता मिली. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.