राजपुर-मुरहन पथ निर्माण के लिए मंत्री को आवेदन
प्रतिनिधि, सबौर राजपुर-मुरहन पथ के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह को आवेदन दिया. जदयू कार्यकर्ता विरेंद्र कुमार सिंह, बाबू लाल पोद्दार, मणिभूषण सिन्हा आदि ने बताया कि इस पथ का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है. इससे सबौर प्रखंड के राजपुर, शिवायडीह, कुरपट, लैलख आदि दर्जनों गांव के […]
प्रतिनिधि, सबौर राजपुर-मुरहन पथ के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह को आवेदन दिया. जदयू कार्यकर्ता विरेंद्र कुमार सिंह, बाबू लाल पोद्दार, मणिभूषण सिन्हा आदि ने बताया कि इस पथ का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है. इससे सबौर प्रखंड के राजपुर, शिवायडीह, कुरपट, लैलख आदि दर्जनों गांव के लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. इसके बनने से चार प्रखंड सबौर, गोराडीह, सन्हौला व कहलगांव के लोगों को सुविधा होगी. ग्रामीणों ने बताया कि मंत्री ने जल्द इस पथ का निर्माण कार्य पूरा कराने का भरोसा दिया है. रजंदीपुर पंचायत के ग्रामीणों ने भी मंत्री को आवेदन देकर बाबूपुर मोड़ से रजंदीपुर मोड़ तक बन रहे प्रधानमंत्री सड़क को फरका पंचायत इंगलिश तक बढ़ाने व मार्ग में पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार इस पथ के निर्माण होने से बाढ़ से सुरक्षा होगी और जाम के समय कहलगांव व घोघा से आने वाले रोगियों व एंबुलेंस को काफी सहूलियत मिलेगी. आवेदन देने वालों में ब्रजेश सिंह, बिलास यादव, उदय मंडल आदि हैं.