जनसंख्या वाइज प्रारूप पर नौ मई तक दर्ज करा सकेंेगे आपत्ति
– वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों से मांगी रिपोर्ट – 20 अप्रैल से 5 मई तक प्रपत्र के प्रारूप का होगा प्रकाशन वरीय संवाददाता, भागलपुर वर्ष 2016 में पंचायत चुनाव को लेकर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या के प्रारूप का प्रकाशन होगा. पंचायत स्तर पर 20 अप्रैल से 5 मई तक […]
– वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों से मांगी रिपोर्ट – 20 अप्रैल से 5 मई तक प्रपत्र के प्रारूप का होगा प्रकाशन वरीय संवाददाता, भागलपुर वर्ष 2016 में पंचायत चुनाव को लेकर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या के प्रारूप का प्रकाशन होगा. पंचायत स्तर पर 20 अप्रैल से 5 मई तक प्रपत्र-1 के प्रारूप प्रकाशन की तिथि निर्धारित की गयी है. प्रारूप पर नौ मई तक लोगों की आपत्ति लेकर उसके निष्पादन की कार्रवाई की जायेगी. 11 मई तक प्रारूप का अंतिम प्रकाशन होना है. प्रारूप के अंतिम प्रकाशन को राज्य निर्वाचन आयोग भेजा जायेगा. आयोग इसी प्रारूप पर पंचायत चुनाव से पहले आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र के वर्गीकरण की घोषणा होगी. पंचायती राज विभाग ने प्रारूप प्रकाशन के लिए सभी प्रखंडों से वर्ष 2011 की जनगणना रिपोर्ट मांगी है. बड़े स्तर पर होंगे आरक्षित क्षेत्रों में बदलाव विभागीय के सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर पंचायती परिसीमन क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं किये जायेंगे. सिर्फ उन परिसीमन क्षेत्र की जनगणना के विभिन्न जातियों की संख्या पर उसकी आरक्षण स्थिति में परिवर्तन होगा. बताया जाता है कि कई पंचायती निर्वाचन क्षेत्रों में जातिगत जनसंख्या की स्थिति बदली है. जिससे कई आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र सामान्य तथा इसी तरह सामान्य आरक्षित की श्रेणी में आ जायेंगे.