पार्षद का दावा, प्रतिद्वंदी की जुबानी

वार्ड के नदी किनारे क्षेत्र गढ़ैया टोली, मसकन, गरजु ठाकुर लेन, बेंगू साह लेन, सुमेरू मिस्त्री लेन आदि में समुचित पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सफाई व्यवस्था मिला-जुला कर ठीक है. हाल के दिनों में स्थिति कुछ बिगड़ी है. विभिन्न मुहल्ले में सड़क के बीच नाला खुदाई होने से सड़क खराब हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:04 PM

वार्ड के नदी किनारे क्षेत्र गढ़ैया टोली, मसकन, गरजु ठाकुर लेन, बेंगू साह लेन, सुमेरू मिस्त्री लेन आदि में समुचित पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सफाई व्यवस्था मिला-जुला कर ठीक है. हाल के दिनों में स्थिति कुछ बिगड़ी है. विभिन्न मुहल्ले में सड़क के बीच नाला खुदाई होने से सड़क खराब हो गयी है. विधायक, पार्षद एवं नगर निगम प्रशासन से मिल कर समस्या का हल करवा चुके हैं.मीतू देवी, निकटतम प्रतिद्वंदी———–पेयजल संकट का होगा समाधानवार्ड एक का क्षेत्र बड़ा है. तीन-तीन बोरिंग है. इसके बावजूद जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. वाटर लेवल भाग गया है. बालू आता है. समाधान के लिए दो-दो वाटर टावर लगेगा. जनता से जमीन लेकर चिह्नित कर लिया गया है. प्राइवेट सेक्टर के कारण सफाई व्यवस्था बिगड़ी है. ड्रेनेज योजना से संबंधित सब काम हो चुका है. केवल धरातल पर उतारने की जरूरत है. मसकन में एक शौचालय बन चुका है और एक शौचालय बनना है. बेनी माधव सिंह लेन में सड़क शीघ्र बनेगी. इसके अलावा मूलभूत समस्या से भी लोगों को शीघ्र निजात दिलायी जायेगी. इसके लिए प्रयासरत हैं.काकुली बनर्जी, पार्षद

Next Article

Exit mobile version