महाविलय से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता परवेज आलम ने की. बैठक में महा विलय पर खुशी जतायी गयी. जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि नीतीश कुमार व लालू यादव के मिलने से भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां सकते में है. चुनाव से पहले हार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता परवेज आलम ने की. बैठक में महा विलय पर खुशी जतायी गयी. जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि नीतीश कुमार व लालू यादव के मिलने से भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां सकते में है. चुनाव से पहले हार मान कर पार्टियां अनाप-शनाप बयान दे रही है. नीतीश कुमार व लालू यादव सेक्यूलर सोच रखने वाले नेता हैं. बिहार की जनता सांप्रदायिकता नहीं विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को अल्पसंख्यक मंत्री नौशाद आलम के भागलपुर आगमन पर स्वागत किया जायेगा. वे कई कार्यक्रमों सहित जदयू कार्यकर्ताओं के मुसलिम बुद्धिजीवी के साथ बैठक करेंगे.मौके पर हाजी अब्दुल सत्तार, मजहरुल हक राशिद, कमर खान, मो इमरान, डॉ शमेशर आलम, रैयाजउद्दीन, हाजी इश्तियाक, जमाल वकील, नौशाद आलम आदि उपस्थित थे. पीसीसी सड़क का उद्घाटन आजपीरपैंती. राज्य सभा सांसद कहकशां प्रवीण सांसद विकास निधि से गोराडीह व सन्हौला प्रखंड में पीसीसी सड़क का उद्घाटन रविवार को करेंगी. मौके पर जद यू जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह, राकेश कुमार ओझा, मो हसीव, प्रमोद मंडल, रजन सिंह, मुमताज अली आदि उपस्थित होंगे.

Next Article

Exit mobile version