नाथनगर में नाला विवाद की होगी जांच
संवाददाताभागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला में नाला विवाद को लेकर सोमवार को जांच हो सकती है. बीते गुरुवार को सड़क पर पानी फेंकने को लेकर वृद्धा के साथ मारपीट की घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. मालूम हो कि उत्तर टोला से मछली पट्टी तक नाले का […]
संवाददाताभागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला में नाला विवाद को लेकर सोमवार को जांच हो सकती है. बीते गुरुवार को सड़क पर पानी फेंकने को लेकर वृद्धा के साथ मारपीट की घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. मालूम हो कि उत्तर टोला से मछली पट्टी तक नाले का निर्माण होना है. काम में लगे मजदूर को मुहल्ले के कुछ लोगों ने इसलिए लौटा दिया था कि एक-दो घर से होकर गुजरने वाला नाला नहीं बनने से सड़क पर लोग पानी गिराते हैं. इस नाला विवाद को लेकर नगर आयुक्त ने बताया कि लिखित में किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है. प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद उन्हें मामले का पता चला. प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यस्तता थी, सोमवार को जांच के लिए किसी को भेजा जायेगा.