लंबित कांडों का जल्द हो निष्पादन
भागलपुर. जोनल आइजी ने नवगछिया एसपी को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया है. लंबित कांडों के निष्पादन में शिथिलता को लेकर अपराध अनुसंधान विभाग ने नाराजगी जाहिर की है. नवगछिया में पदस्थापित इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता के पास 16, उमाशंकर सिंह के पास 12, दारोगा ए आलम खान के पास 12, अंत […]
भागलपुर. जोनल आइजी ने नवगछिया एसपी को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया है. लंबित कांडों के निष्पादन में शिथिलता को लेकर अपराध अनुसंधान विभाग ने नाराजगी जाहिर की है. नवगछिया में पदस्थापित इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता के पास 16, उमाशंकर सिंह के पास 12, दारोगा ए आलम खान के पास 12, अंत लाल महतो के पास नौ और जमादार राजदेव यादव के पास 10 कांड अनुसंधान के लिए लंबित है. आइजी ने डीआइजी और नवगछिया एसपी को मॉनीटरिंग का जिम्मेदारी सौंपी है.