बारिश ने खोली निगम के सफाई की पोल
– लोहापट्टी, भोलानाथ पुल,आकाशवाणी चौक के आगे जल-जमाव से लोगों को हुई परेशानी- फोटो है विद्यासागर/ सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरदो दिनों से ऊमसभरी गरमी झेल रहे शहरवासियों को रविवार की दोपहर हुई मूसलधार बारिश ने राहत दो दी, लेकिन शहर की गलियों और चौक चौराहों पर जलजमाव और कीचड़ ने परेशानी बढ़ा दी. बारिश ने नगर निगम […]
– लोहापट्टी, भोलानाथ पुल,आकाशवाणी चौक के आगे जल-जमाव से लोगों को हुई परेशानी- फोटो है विद्यासागर/ सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरदो दिनों से ऊमसभरी गरमी झेल रहे शहरवासियों को रविवार की दोपहर हुई मूसलधार बारिश ने राहत दो दी, लेकिन शहर की गलियों और चौक चौराहों पर जलजमाव और कीचड़ ने परेशानी बढ़ा दी. बारिश ने नगर निगम व सफाई एजेंसी की पोल खोल कर रख दी. तीन घंटे तक हुई जम कर बारिश से शहर में जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव की स्थिति रही. नाला की सफाई नहीं होने से नाला का पानी और कचरा सड़कों पर बहा. हालांकि बारिश के कारण जो नाला गंदा था, वह भी साफ हो गया.बारिश से शहर के कई स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति बन गयी जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.लोहापट्टी, भोलानाथ पुल,आकाशवाणी चौक के आगे जल-जमाव से लोगों को हुई परेशानी का सामना करना पड़ा. भोला नाथ रेल पुल के नीचे तो इतना पानी भर गया कि पैदल तो दूर की बात मोटरसाइकिल वालों को भी काफी परेशानी हुई. लोहापट्टी में सड़क पर पानी भर गया था और लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही थी. निगम व निजी एजेंसी के नालों की सफाई नहीं करने के कारण स्थिति नारकीय हो गयी थी.