तीन माह ही चला डीप फ्रीजर, अब तक है खराब

– रेलवे स्टेशन पर अज्ञात शव को रखने के लिए नहीं है डीप फ्रीजर – वर्ष 2013 में तत्कालीन डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने किया था उद्घाटन वरीय संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अज्ञात शव रखने के लिए बनाया गया डीप फ्रीजर बेकार पड़ा हुआ है. वर्ष 2013 में हुए उद्घाटन के तीन माह तक ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

– रेलवे स्टेशन पर अज्ञात शव को रखने के लिए नहीं है डीप फ्रीजर – वर्ष 2013 में तत्कालीन डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने किया था उद्घाटन वरीय संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अज्ञात शव रखने के लिए बनाया गया डीप फ्रीजर बेकार पड़ा हुआ है. वर्ष 2013 में हुए उद्घाटन के तीन माह तक ही डीप फ्रीजर में शव को रखा जा सका. इसके बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गयी और अब तक डीप फ्रीजर खराब है. डीप फ्रीजर की सुविधा नहीं होने से स्टेशन पर मिले अज्ञात शव को 72 घंटे तक रखने में परेशानी हो रही है. फिलहाल अज्ञात शव को राजकीय रेलवे पुलिस थाना के समीप ही किसी तरह से रखा जा रहा है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रैक पर मिले शव की कई बार पहचान नहीं हो पाती है. इससे उन शव को कानूनी रूप से 72 घंटों तक सुरक्षित रखना पड़ता है, ताकि उस दौरान शव की शिनाख्त हो सके. ठंड के दिनों में तो शव को रखने में दिक्कत नहीं आती है, लेकिन गरमी में शव रखने लायक नहीं रह जाता है. वर्ष 2013 में डीप फ्रीजर की सुविधा मिलने से राजकीय रेलवे पुलिस थाना को अज्ञात शव की शिनाख्त आसान हो गयी थी. इस डीप फ्रीजर का उद्घाटन तत्कालीन डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने किया था. बताया जाता है कि डीप फ्रीजर में तीन माह बाद कूलिंग मशीन मंे तकनीकी खराबी आ गयी, जिसके बाद उसके मरम्मत करने के लिए संबंधित विभाग को दिया गया था. मगर अफसरों के उदासीन रवैये की वजह से डीप फ्रीजर की मरम्मत नहीं हो पायी है. – शब्द- 263.ऋषि

Next Article

Exit mobile version