बीपीएल कप का खिताब ओलापुर ने जीता

पीरपैंती. प्रखंड के बैरिया टोला में खेले गये बीपीएल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ओलापुर ने दुलदुलिया को 28 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. दुलदुलिया की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. ओलापुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन बनाया. दुलदुलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

पीरपैंती. प्रखंड के बैरिया टोला में खेले गये बीपीएल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में ओलापुर ने दुलदुलिया को 28 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. दुलदुलिया की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. ओलापुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन बनाया. दुलदुलिया की टीम 79 रन पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के भीमा को दिया गया. विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को कप एवं ट्रॉफी भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने दिया. मैच के अंपायर मीकू एवं प्रशांत थे. आयोजन को सफल बनाने में निक्कू मिश्रा, राजेश कुमार, दयानिधि मंडल आदि ने अहम भूमिका निभाई. जमीन विवाद में मारपीट, आठ घायलपीरपैंती.मधुबन दियारा में जमीन पर दखल करने को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घायल ब्रजभूषण यादव, रंजीत यादव, संजय यादव, एवं रूदल यादव, गौतम यादव, मिथलेश यादव, संतोष कुमार, मनीष कुमार को पीरपैंती पुलिस ेन इलाज के लिये पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में एक पक्ष से मालती देवी ने रूदल यादव, फूदन यादव, चंद्रदीप यादव सहित 9 लोगों पर जबरन जमीन पर घर बनाने तथा रोकने पर मारपीट कर घायल करने तथा दूसर पक्ष के रूदल यादव ने ब्रजभूषण यादव, रामजी यादव, संजय यादव सहित अन्य 20 लोगों पर झोपड़ी उजाड़ने तथा रोके जाने पर मारपीट कर घायल करने का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version