विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के सतपरैया गांव में बाबूलाल दास की पत्नी बंटी देवी (30) ने आपसी विवाद में छत से लटक कर गले में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत पर परिजनों द्वारा थाना को आवेदन नहीं दिया गया है जिससे मामला अनसुलझा पड़ा है. शाहकंुड पुलिस ने शव को कब्जे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:04 PM

शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के सतपरैया गांव में बाबूलाल दास की पत्नी बंटी देवी (30) ने आपसी विवाद में छत से लटक कर गले में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत पर परिजनों द्वारा थाना को आवेदन नहीं दिया गया है जिससे मामला अनसुलझा पड़ा है. शाहकंुड पुलिस ने शव को कब्जे में ले सोमवार को पोस्टमार्टम के लिये भेजेगी. महिला के आत्महत्या के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष परशुराम ने बताया कि फिलहाल मामला यूडी का है. परिजनों के आवेदन व जांच रिपोर्ट से स्पष्ट होगा. प्रमुख पति के खिलाफ प्राथमिकी शाहकंुड. शाहकंुड की प्रखंड प्रमुख किशोरी देवी के पति दिलीप रजक पर रिकॉर्ड गायब करने के मामले में प्रखंड कार्यालय के लिपिक सुमन कुमार चौधरी ने शाहकंुड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ विजय कुमार सौरभ के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीडीओ ने प्रमुख व उपप्रमुख पति पर भी इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version