एमइसी ने टेलीफोन डायरेक्टरी का किया लोकार्पण
भागलपुर. मुसलिम एजुकेशन कमेटी की ओर से रविवार को मुसलिम हाइ स्कूल में टेलीफोन डायरेक्टरी का लोकार्पण किया गया. इसमें एमइसी से संचालित नौ संस्थानों के सचिव, अध्यक्ष व सदस्यों का नाम, पता व मोबाइल नंबर प्रकाशित किया गया है. मौके पर एमइसी के सदर इंजीनियर मो इसलाम, आरीफ अली, जमीलउद्दीन सहित विभिन्न संस्थानों के […]
भागलपुर. मुसलिम एजुकेशन कमेटी की ओर से रविवार को मुसलिम हाइ स्कूल में टेलीफोन डायरेक्टरी का लोकार्पण किया गया. इसमें एमइसी से संचालित नौ संस्थानों के सचिव, अध्यक्ष व सदस्यों का नाम, पता व मोबाइल नंबर प्रकाशित किया गया है. मौके पर एमइसी के सदर इंजीनियर मो इसलाम, आरीफ अली, जमीलउद्दीन सहित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे. कमेटी के महासचिव डॉ फारूक अली ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत एमइसी की कार्यकारिणी की बैठक हुई. विभिन्न संस्थानों के प्रबंधन समिति के सचिव व अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि एमइसी सदस्यों की आम सभा 26 अप्रैल को होगी. बैठक में एमइसी के कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श किया जायेगा.