12 महादलित परिवारों को मिला बासगीत परचा

कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की मौजूदगी में रविवार को विधायक सदानंद सिंह ने रामनगर बंदरा बगीचा में रैयती जमीन पर वर्षों से बसे 12 महादलित परिवार के लोगों को बासगीत परचा दिया. सभी को तीन-तीन डिसमिल जमीन दी गयी. मौके पर एएसपी नीरज कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 10:04 PM

कहलगांव. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी की मौजूदगी में रविवार को विधायक सदानंद सिंह ने रामनगर बंदरा बगीचा में रैयती जमीन पर वर्षों से बसे 12 महादलित परिवार के लोगों को बासगीत परचा दिया. सभी को तीन-तीन डिसमिल जमीन दी गयी. मौके पर एएसपी नीरज कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार गुप्ता, एडीएसओ रामप्रकाश चौधरी, अंचल निरीक्षक मो मोइमउद्दीन, राजस्व कर्मचारी आशुतोष झा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो शाहबाज आलम मुन्ना, कांग्रेस नेता भोला प्रसाद साह, प्रवीण कुमार राणा आदि मौजूद थे. मारपीट में घायलकहलगांव. सनोखर थाना अंतर्गत भीरौधा गांव में टिकोला चुनने के विवाद में मारपीट में पूनम देवी, पंकज पासवान, सरोजनी देवी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. घोघा थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में आपसी मारपीट में कैलाश मंडल एवं हेमंती कुमारी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

Next Article

Exit mobile version