शाहकंुड थाना क्षेत्र के सतपरैया गांव की घटनामृतक के पिता के बयान पर तीन नामजददहेज के लिये ससुराल वाले विवाहिता को करते थे प्रताडि़तशाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के सतपरैया गांव के बाबूलाल दास की पत्नी बंटी देवी (30) की रविवार को गला दबाकर ससुरालवालों द्वारा हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता की हत्या पर उसके पिता मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी द्वारा ससुराल के तीन लोगों पर समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी. शाहकंुड पुलिस को मृतक के पिता द्वारा दिये गये बयान के अनुसार महिला की पहले गला दबाक हत्या की गयी है फिर उसे छत से लटकाया गया है. विवाहिता की चार वर्ष पूर्व शादी हुई है तभी से पति सहित ससुराल के लोगों द्वारा दहेज की मांग की जाती थी. इस दौरान महिला को काफी प्रताडि़त किया जाता था जिसकी सूचना विवाहिता द्वारा मायके में दी जाती थी. मृतक को एक पुत्री है. शाहकंुड पुलिस ने शव को कब्जे में कर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिये भेजेगी. विवाहिता की मौत पर उनके पिता भाई का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतका के पिता के बयान पर उसके पति धनंजय दास, भैंसुर पिंटू दास व सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहते है थानाध्यक्षपरशुराम सिंह ने बताया कि दहेज के लिये विवाहिता को प्रताडि़त कर हत्या की गयी है. पिता के बयान पर तीन नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
विवाहिता की हत्या कर शव को छत से लटकाया
शाहकंुड थाना क्षेत्र के सतपरैया गांव की घटनामृतक के पिता के बयान पर तीन नामजददहेज के लिये ससुराल वाले विवाहिता को करते थे प्रताडि़तशाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के सतपरैया गांव के बाबूलाल दास की पत्नी बंटी देवी (30) की रविवार को गला दबाकर ससुरालवालों द्वारा हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement