दूसरे दिन भी चलाया गया कांबिंग ऑपरेशन
बेलहर . बेलहर पुलिस व एसटीएफ द्वारा रविवार को दूसरे दिन भी नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन व छापामारी की गयी. पुअनि अभिषेक कुमार के नेतृत्व में कमांडू, सूईया एसटीएफ जंगली व सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में छापामारी दिन भर किया गया. इसमें बगधसवा, गेरुआ, पवना, लक्ष्मनियांतरी, जमनीतरी, धावाटांड़ आदि नक्सल प्रभावित गांव में भी गहन […]
बेलहर . बेलहर पुलिस व एसटीएफ द्वारा रविवार को दूसरे दिन भी नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन व छापामारी की गयी. पुअनि अभिषेक कुमार के नेतृत्व में कमांडू, सूईया एसटीएफ जंगली व सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में छापामारी दिन भर किया गया. इसमें बगधसवा, गेरुआ, पवना, लक्ष्मनियांतरी, जमनीतरी, धावाटांड़ आदि नक्सल प्रभावित गांव में भी गहन छापामारी किया गया. हालांकि, पुलिस को कुछ भी सफलता हाथ नहीं आयी. इस अभियान में एसटीएफ प्रभारी संतोष कुमार भी शामिल थे.