वर्षा ने बिगाड़ी रबी फसल की सूरत
कहलगांव. बेमौसम हो रही बार-बार की बारिस ने किसानों की कमर ही तोड़ दी. खेत में खड़ी गेहंू, जौ आदि की पूरी तरह सूखी फसल बार-बार बेमौसम की बारिस से भींग जा रही है. पुन: धूप और पछिया हवा उसे सुखा देती है. ऐसे में इस फसल से प्राप्त होने वाले दानों पर प्रतिकूल प्रभाव […]
कहलगांव. बेमौसम हो रही बार-बार की बारिस ने किसानों की कमर ही तोड़ दी. खेत में खड़ी गेहंू, जौ आदि की पूरी तरह सूखी फसल बार-बार बेमौसम की बारिस से भींग जा रही है. पुन: धूप और पछिया हवा उसे सुखा देती है. ऐसे में इस फसल से प्राप्त होने वाले दानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. साथ खेतों में काटकर रखे फसल या खलिहानों पर जमा किये गये फसल भी बुरी तरह भींग गये है. इसको सही तरह से सुखाने के लिसे किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.