आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम में 300 लोग होंगे शामिल

– बिहार-झारखंड के सभी जिलों के चयनित कार्यकर्ता ही हो सकेंगे शामिल – भागलपुर प्रमंडल के 10 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण के लिए हुआ है चयन वरीय संवाददाता,भागलपुर. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 14 अप्रैल को भागलपुर आयेंगे. वे नाथनगर स्थित गणपत राय सलारपुरिया स्कूल में बिहार-झारखंड के संगठन के 300 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे. भागलपुर प्रमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 12:06 AM

– बिहार-झारखंड के सभी जिलों के चयनित कार्यकर्ता ही हो सकेंगे शामिल – भागलपुर प्रमंडल के 10 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण के लिए हुआ है चयन वरीय संवाददाता,भागलपुर. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 14 अप्रैल को भागलपुर आयेंगे. वे नाथनगर स्थित गणपत राय सलारपुरिया स्कूल में बिहार-झारखंड के संगठन के 300 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे. भागलपुर प्रमंडल के विभाग प्रमुख आशीष कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में शाखा के विस्तार व कार्यकर्ताओं को बौद्धिक ज्ञान कैसे अधिक से अधिक दिया जाये, इसकी जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण में भागलपुर प्रमंडल के 10 कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है, जिसमें जिला, प्रांत व विभाग स्तर के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक लगातार चलेगा. बीच-बीच में सिर्फ अल्पाहार व भोजन के लिए विराम दिया जायेगा. पटना में रह रहे आरएसएस के अंजनी कुमार ने बताया कि हमलोगों के कार्यक्रम में राजनीतिक दलों की तरह तैयारी नहीं होती है. हमलोग बिल्कुल आम आदमी की तरह रहते हैं और एक साथ ही रह कर प्रशिक्षण लेते हैं. जो समय दिया जाता है, उसमें जरा भी उलटफेर नहीं होता है. सभी लोग समय के पाबंद होते हैं.

Next Article

Exit mobile version