नियोजित शिक्षकों का धरना 15 से
संवाददाता,भागलपुर. नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतनमान मिले. इसे लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव केदार नाथ पांडे ने कहा कि 15 से 18 अप्रैल तक जिला मुख्यालय और 20 से 22 अप्रैल तक राज्य मुख्यालय के समक्ष प्रमंडलवार धरना दिया जायेगा. सरकार अगर जल्द इस दिशा में कोई ठोस निर्णय […]
संवाददाता,भागलपुर. नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतनमान मिले. इसे लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव केदार नाथ पांडे ने कहा कि 15 से 18 अप्रैल तक जिला मुख्यालय और 20 से 22 अप्रैल तक राज्य मुख्यालय के समक्ष प्रमंडलवार धरना दिया जायेगा. सरकार अगर जल्द इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो एक मई से राज्य भर के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा. उन्होंने शिक्षकों से अपील किया है कि 15 अप्रैल से विद्यालयों के सभी कार्य, जैसे परीक्षा, मूल्यांकन कार्य से अपने को अलग रखे. श्री पांडे ने इस बात पर खेद व्यक्त किया है कि कुछ तथाकथित शिक्षक नेताओं के कारण सरकार व शिक्षकों के बीच वार्ता विफल हो गया. इसका संगठन निंदा करता है.