घर व गोदाम में लगी आग

कहलगांव. कहलगांव पूरब टोला वार्ड नंबर-15 में रात 11 बजे सीता देवी पिता स्वर्गीय किशुन मुसहर के घर व गोदाम में भीषण आग लगा जिसे अनुमंडल के दो दमकल ने घंटों मेहनत कर आग पर काबू पाया. इस संदर्भ में सीता देवी ने कहलगांव थाना में आवेदन देकर कहा है कि रात्रि 11 बजे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 12:06 AM

कहलगांव. कहलगांव पूरब टोला वार्ड नंबर-15 में रात 11 बजे सीता देवी पिता स्वर्गीय किशुन मुसहर के घर व गोदाम में भीषण आग लगा जिसे अनुमंडल के दो दमकल ने घंटों मेहनत कर आग पर काबू पाया. इस संदर्भ में सीता देवी ने कहलगांव थाना में आवेदन देकर कहा है कि रात्रि 11 बजे के आसपास तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आशुतोष लाल, उसका दो पुत्र टिंकू लाल व लल्लू लाल कायस्थ टोला कहलगांव, जीरो चौधरी कायस्थ टोला, पूरब टोला वार्ड 15 के बमबम ठाकुर गाली-गलोज करते हुए आया और मेरे पति धर्मेंद्र यादव को खोजने लगा. मेरे द्वारा बोला गया कि पति नहीं है तो घर में घूस कर पति को खोजने लगे पति के नहीं मिलने पर आशुतोष लाल ने अपने बेटे को आदेश दिया देखते क्या हो साले के घर में आग लगा दो. मोअरसाइकिल के डिक्की से पेट्रोल का डिब्बा निकालकर घर में छीट कर लगा लगा दिया. हल्ला करने पर मो टिंकू गोदाम से निकला जिसे लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया एवं उन लोगों के द्वारा जाति सूचक गाली देकर प्रताडि़त किया एवं कहा इस जगह गोदाम चलाना है तो एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. आग में 50 हजार रुपया सहित घर व गोदाम का सारा सामान जल गया. 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आरोपित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version