profilePicture

000पांचवें दिन भी जारी रही शिक्षकों की हड़ताल

सन्हौला. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. सोमवार को प्रखंड के सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर विद्यालय में पठन-पाठन बंद कर प्रखंड के बीआरसी में ताला लगाया और मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

सन्हौला. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. सोमवार को प्रखंड के सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर विद्यालय में पठन-पाठन बंद कर प्रखंड के बीआरसी में ताला लगाया और मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रखंड के संघ अध्यक्ष विनय कुमार विमल ने कहा कि जब तक सरकार शिक्षकों की मांगों पर वार्ता नहीं करती है और वेतनमान की मांगों पर समझौता नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. शिक्षकों ने संघ के बैनर-पोस्टर के साथ जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये और रोष व्यक्त किया. मौके पर मो मुख्तार, सीमा कुमारी, रजनी कुमार, संतोष कुमार, अनिल पासवान, ओम प्रकाश शर्मा, मो रिजाउल, जयपाल, जय हिंद, उदय कुमार, मदन मोहन सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version