फसल बरबाद, आज किसान करेंगे आत्मदाह

– नाथनगर प्रखंड के छह किसानों ने जिला अधिकारी को दिया आवेदनसंवाददाता,भागलपुरअसमय बारिश और ओला वृष्टि से नष्ट रबी फसल को लेकर रन्नुचक-मकंदपुर ग्राम पंचायत के किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इसे लेकर यहां के छह किसानों ने 14 अप्रैल को 12 बजे रन्नुचक स्थित एसबीआइ शाखा परिसर में आत्मदाह करने की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:04 PM

– नाथनगर प्रखंड के छह किसानों ने जिला अधिकारी को दिया आवेदनसंवाददाता,भागलपुरअसमय बारिश और ओला वृष्टि से नष्ट रबी फसल को लेकर रन्नुचक-मकंदपुर ग्राम पंचायत के किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इसे लेकर यहां के छह किसानों ने 14 अप्रैल को 12 बजे रन्नुचक स्थित एसबीआइ शाखा परिसर में आत्मदाह करने की घोषणा की है. किसानों ने इसको लेकर जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया है. किसान अभिमन्यु राय ने बताया कि यहां किसानों का गेहूं, मकई, तेलहन, दलहन की खेती बरबाद हो गयी. किसान केसीसी एवं निजी स्तर पर कर्ज के बोझ से दबे हैं. दाने-दाने को मोहताज हैं. इस बार किसानों को न तो खाद मिला, न सिंचाई की सुविधा दी गयी. आत्मदाह की घोषणा करने वाले किसानों में अभिमन्यु राय, राजाराम राय, मदन राय, संपत्ति देवी, अशोक राय, संगीता देवी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version