शाहकुंड की महादलित प्रमुख से बीडीओ ने किया दुर्व्यवहार

– प्रमुख का आरोप, बीडीओ ने जाति सूचक शब्द कर गाली-गलौज किया- भागलपुर के एससी-एसटी थाने में प्रमुख ने दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर शाहकुंड की महादलित प्रमुख किशोरी देवी (डोहराडीह, शाहकुंड) ने प्रखंड के बीडीओ विजय कुमार सौरभ के खिलाफ एससी-एसटी थाने में गाली-गलौज और हरिजन प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रमुख के आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:04 PM

– प्रमुख का आरोप, बीडीओ ने जाति सूचक शब्द कर गाली-गलौज किया- भागलपुर के एससी-एसटी थाने में प्रमुख ने दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर शाहकुंड की महादलित प्रमुख किशोरी देवी (डोहराडीह, शाहकुंड) ने प्रखंड के बीडीओ विजय कुमार सौरभ के खिलाफ एससी-एसटी थाने में गाली-गलौज और हरिजन प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रमुख के आरोप है कि बीडीओ ने उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और झूठे मुकदमे में भी फंसाने की धमकी दी. प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 अपै्रल को प्रमुख ने बीडीओ को अपने चेंबर में बुलाया और योजना व उससे संबंधित राशि के बारे में जानकारी ली. इतने में बीडीओ आवेश में आकर चिल्लाने लगे और कहा कि मैं किसी प्रमुख को नहीं जानता हूं. हिसाब पूछने वाली प्रमुख कौन होती है. मैं अपनी मरजी से काम करूंगा. किसी बैठक को नहीं मानूंगा. इसी दौरान बीडीओ ने प्रमुख के बारे में जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और महिला जान कर गाली-गलौज की. जाते-जाते बीडीओ ने प्रमुख के पति को झूठे मुकदमे में भी फंसाने की धमकी दी. साथ ही प्रमुख पति को प्रखंड आने से रोका. प्रमुख का कहना है कि मैं महिला हूं, इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए पति को साथ लेकर आती हूं. प्रमुख के साथ इससे पूर्व भी ऐसी घटना घट चुकी है. प्रमुख के आवेदन के आलोक में अनुसूचित थाना के एसआई अवधेश शर्मा ने शाहकंुड प्रखंड कार्यालय के प्रमुख कक्ष में प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों से मामले में जानकारी ली और बयान दर्ज किया. इधर बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है. विकास कार्य में बाधा डालने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है. मुझ पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं.

Next Article

Exit mobile version