होटल के गार्ड को मार कर अधमरा किया

संवाददाता, भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के इनारा चौक के पास होटल अतिथि टावर के गार्ड को होटलकर्मियों ने मार कर अधमरा कर दिया. जख्मी उपेंद्र पोद्दार को इलाज के लिए खलीफाबाग चौक स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में भरती कराया गया. उसके सिर में गहरी चोट आयी है. हालत नाजुक देख उसे निजी क्लिनिक से उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:04 PM

संवाददाता, भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के इनारा चौक के पास होटल अतिथि टावर के गार्ड को होटलकर्मियों ने मार कर अधमरा कर दिया. जख्मी उपेंद्र पोद्दार को इलाज के लिए खलीफाबाग चौक स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में भरती कराया गया. उसके सिर में गहरी चोट आयी है. हालत नाजुक देख उसे निजी क्लिनिक से उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन जेएलएनएमसीएच से भी उपेंद्र को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेज दिया गया. उपेंद्र मूलत: अमरपुर थाना क्षेत्र के कुसमाहा गांव का रहने वाला है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. बेहोश रहने के कारण किन होटलकर्मियों ने उपेंद्र को पीटा, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना सोमवार दोपहर एक बजे की है. उस समय मैनेजर उमेश झा की ड्यूटी थी. सुबह में उपेंद्र यात्रियों की सूची लेकर कोतवाली गया था, तो उस समय वह ठीक था. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस उपेंद्र के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि घटना का कारण और आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सके.

Next Article

Exit mobile version