घैलाड़ में बिजली अपूर्ति नहीं होने से परेशानी
घैलाड़ (मधेपुरा). घैलाड़ में बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब है. रविवार को लोगों की छुट्टी का मजा एक बार फिर बिजली ने किरकिरा कर दिया. सुबह से लेकर देर रात तक बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग बेचैन रहे. दोपहर बाद दो घंटे की झमाझम बारिश से शहरी क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गयी. इससे […]
घैलाड़ (मधेपुरा). घैलाड़ में बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब है. रविवार को लोगों की छुट्टी का मजा एक बार फिर बिजली ने किरकिरा कर दिया. सुबह से लेकर देर रात तक बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग बेचैन रहे. दोपहर बाद दो घंटे की झमाझम बारिश से शहरी क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गयी. इससे क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.