एसएम कॉलेज व्याख्यान का जोड़
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि आज भारत की जनसंख्या 1.2 बिलियन हो गयी है. संभावना है कि 2050 तक 1.6 बिलियन हो जायेगी. पूरे देश में 33 प्रतिशत युवाओं की जनसंख्या है. शिक्षा, खाद्य सुरक्षा व स्वास्थ्य का अधिकार जब तक पूरी तरह लागू नहीं होगा, तब तक युवा वर्ग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की […]
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि आज भारत की जनसंख्या 1.2 बिलियन हो गयी है. संभावना है कि 2050 तक 1.6 बिलियन हो जायेगी. पूरे देश में 33 प्रतिशत युवाओं की जनसंख्या है. शिक्षा, खाद्य सुरक्षा व स्वास्थ्य का अधिकार जब तक पूरी तरह लागू नहीं होगा, तब तक युवा वर्ग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात नहीं सोच सकते.जनसांख्यिकीय लाभांश तभी संभव है, जब निर्भरता का अनुपात घटेगा. व्यवस्था ऐसी हो, जिससे जॉब पानेवाले नहीं, जॉब देनेवाले युवा तैयार हो सके. वर्ष 1961 में हम फूड प्रोडक्शन के मामले में दूसरे के यहां निर्भर थे. उस समय में एक एकड़ में 0.8 टन फसल उपजता था. आज की तारीख में यह उपज बढ़ कर 9.5 टन हो चुका है. आज हम अनाज निर्यात कर रहें हैं. हेल्थ केयर के क्षेत्र में पीछे हैं. प्रति 10 हजार जनसंख्या पर केवल सात चिकित्सक और बेड भी सात हैं.