15वां स्थापना दिवस मनाया
फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुर कोशिश ग्रुप की ओर से सोमवार को कचहरी चौक स्थित एक स्थानीय होटल में 15वां स्थापना दिवस समारोह हुआ. कंपनी के सीइओ देव ज्योति मुखर्जी ने कोशिश की ओर से घरेलू व उपयोगी उत्पाद तैयार किया जाता है, जो पूरी तरह हर्बल होता है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबू अनिरुद्ध […]
फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुर कोशिश ग्रुप की ओर से सोमवार को कचहरी चौक स्थित एक स्थानीय होटल में 15वां स्थापना दिवस समारोह हुआ. कंपनी के सीइओ देव ज्योति मुखर्जी ने कोशिश की ओर से घरेलू व उपयोगी उत्पाद तैयार किया जाता है, जो पूरी तरह हर्बल होता है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबू अनिरुद्ध प्रसाद सिंह थे. प्रो डीटीके दत्ता ने ग्रुप को शिखर तक पहुंचाने की कामना की. रूबी और नीलांगशु ने गीत गाकर मनोरंजन किया. मंच का संचालन सीनियर डायरेक्टर दीपांकर मजूमदार ने किया. कार्यक्रम में शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्रा, स्वपन कूंडु, प्रयास सिंह, मनोज पांडेय, तापस घोष, अभिरंजन कुमार, अशोक सरकार, विक्रम चौधरी, चुनचुन प्रसाद सिंह, चिरंजीव सिंह आदि उपस्थित थे.