9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम, ओवरलोड और बालू उठाव हुआ तो खैर नहीं : एसएसपी

तसवीर : सुरेंद्र – क्राइम मीटिंग में एसएसपी के दिखे तल्ख तेवर संवाददाता, भागलपुर पुलिस हाउस में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी विवेक कुमार ने थानेदार को चेतावनी दी कि अगर जाम, ओवरलोड और बालू का उठाव हुआ तो थानेदारों की खैर नहीं. जहां से शिकायत मिलेगी, सबसे पहले उस थाने के थानेदार […]

तसवीर : सुरेंद्र – क्राइम मीटिंग में एसएसपी के दिखे तल्ख तेवर संवाददाता, भागलपुर पुलिस हाउस में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी विवेक कुमार ने थानेदार को चेतावनी दी कि अगर जाम, ओवरलोड और बालू का उठाव हुआ तो थानेदारों की खैर नहीं. जहां से शिकायत मिलेगी, सबसे पहले उस थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया जायेगा. मीटिंग में एसएसपी के तल्ख तेवर देख थानेदार की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी. एसएसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में विक्रमशिला पुल पर जाम न लगे. इसके लिए वहां अलग से ट्रैफिक ओपी खोल दिया गया है. कहलगांव एएसपी को ओवरलोड के खिलाफ निगरानी का निर्देश दिया गया है. एएसपी ने 500 से अधिक ओवरलोड ट्रक पकड़ा है. एक ट्रक में कम से कम 30 हजार रुपये फाइन किया जा रहा है. उसी तरह बालू खनन और उठाव को लेकर भी हर दिन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि ओवरलोड, बालू उठाव भले ही दूसरे विभाग को अधीन आते हो,लेकिन पुलिस भी इसमें उतनी ही तत्पर रह कर कार्रवाई करेगी, जितना संबंधित विभाग. 2486 से घट कर 1477 पहुंचा आंकड़ाएसएसपी ने केस निष्पादन में फिसड्डी थानेदारों को जम कर लताड़ा. कहा कि अभी केस निष्पादन में और भी सुधार लाने की आवश्यकता है. एसएसपी ने बताया कि जब उन्होंने जिले में योगदान दिया था, उस समय लंबित केसों की संख्या 2486 थी. लेकिन फिलहाल लंबित केसों की संख्या 1477 है. धीरे-धीरे इसमें और कमी आयेगी. वारंट निष्पादन में भी गत माह बेहतर काम हुआ है. बैठक में सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें