प्रोफेसर डॉ कमर अली का निधन
वरीय संवाददाता भागलपुर : प्रोफेसर डॉ कमर अली का निधन शुक्रवार की शाम मुुंबई में इलाज के दौरान हो गयी. उनके निधन पर यहां के होमियोपैथी चिकित्सकों के बीच शोक व्याप्त है. सोमवार को उनके चमेलीचक स्थित पुराने कब्र गाह में दफन सुपुर्दे खाक किया गया. डॉ एमआइ खान ने बताया कि डॉ अली पांच […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : प्रोफेसर डॉ कमर अली का निधन शुक्रवार की शाम मुुंबई में इलाज के दौरान हो गयी. उनके निधन पर यहां के होमियोपैथी चिकित्सकों के बीच शोक व्याप्त है. सोमवार को उनके चमेलीचक स्थित पुराने कब्र गाह में दफन सुपुर्दे खाक किया गया. डॉ एमआइ खान ने बताया कि डॉ अली पांच वर्ष पूर्व सबौर डिग्री कॉलेज से उर्दू विभाग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए थे. शोक व्यक्त करने वालों में प्रोफेसर बदरुद्दीन, डॉ फारुक आजम, डॉ एसएन भौमिक, चंदन दास आदि शामिल हैं.