भागलपुर: तिलकामांझी बैंक कॉलोनी में चाकू मार कर अपने ससुर और साला को घायल करनेवाले दारोगा की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को ससुरालवालों ने एसएसपी आवास पहुंच गेट पर हंगामा किया. उनका कहना था कि 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी दारोगा को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जबकि दारोगा भागलपुर में ही रह कर सबको मोबाइल पर मैसेज कर जान मारने की धमकी दे रहा है. आवास गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पहले तो हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन परिजन एसएसपी से मिलने पर अड़े रहे. आखिरकार वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने उनकी शिकायत सुनी और आरोपी की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया, तब जाकर वे लोग माने.
मालूम हो सोमवार की रात आठ बजे तिलकामांझी बैंक कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले अनिल कुमार झा अपनी पत्नी प्रीतम झा, बेटा अंशु और श्वेता उर्फ स्वीटी के साथ भीखनपुर आनंदबाग अपने दामाद जीवेश ठाकुर के यहां प्रसाद खाने गये थे. जैसे ही ये लोग दामाद के यहां पहुंचे दामाद ने घर का गेट बंद कर मारपीट शुरू कर दी और ससुर अनिल झा व साला अंशु कुमार को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. जीवेश ठाकुर कटिहार में दारोगा के पद कार्यरत है. वह आनंद बाग में अपने बहनोई उमा मिश्र के यहां रहता है. घायल अनिल झा व अंशु कुमार का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
मैसेज कर दे रहा है धमकी
एसएसपी आवास गेट पर हंगामा कर रहीं अनिल कुमार झा की पड़ोसी हेमलता मिश्र ने बताया कि दारोगा ने मोबाइल नंबर 8294479733 से उनके मोबाइल पर भी धमकी भरा मैसेज किया है. लड़की श्वेता झा उर्फ स्वीटी कुमारी और उसकी मां प्रीतम झा ने आरोप लगाया कि भागलपुर में आरोपी दारोगा का एक रिश्तेदार थानाध्यक्ष है. इसी कारण पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. प्रीतम झा ने बताया कि आरोपी दारोगा ने उनके मोबाइल पर धमकी दी है कि अभी तो पति और बेटा को मारा है, अब तुम सब की बारी है. पूरे परिवार को जान मार देंगे. उन्होंने कहा कि इधर हमलोग घायलों का इलाज करा रहे हैं, उधर दामाद जान मारने की धमकी दे रहा है. अब तो एक ही उपाय है कि जबतक दामाद की गिरफ्तारी नहीं होगी हमलोग एसएसपी कार्यालय में ही रहेंगे.