बुनकरों ने मंत्री ने सुनाया अपना दर्द

संवाददाता भागलपुर : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री नौशाद आलम बुनकरों की समस्या को जानने के लिए चंपानगर स्थित मो इबरार अंसारी के आवास पर सोमवार की शाम पहुंचे. मंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में बुनकर जुटे थे. बुनकरों ने अपनी समस्याएं बतायीं. उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसे नहीं है कि व्यापार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 12:04 AM

संवाददाता भागलपुर : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री नौशाद आलम बुनकरों की समस्या को जानने के लिए चंपानगर स्थित मो इबरार अंसारी के आवास पर सोमवार की शाम पहुंचे. मंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में बुनकर जुटे थे. बुनकरों ने अपनी समस्याएं बतायीं. उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसे नहीं है कि व्यापार कर सके. बैंक से मिलने वाले ऋण काफी महंगे हैं. सस्ते दामों पर बुनकरों को सूता मिल जाता तो सहूलियत होती. इबरार अंसारी ने बताया कि बुनकरों को बाजार नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. सरकार बिक्री केंद्र बनाये. बुनकरों का पुराना बकाया बिजली बिल माफ किया जाये. बुनकर क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाये. उन्होंने मंत्री से मांग की है कि बुनकरों के द्वारा तैयार किये गये कपड़ों का उपयोग सरकारी विभाग में किया जाये. मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे. इस अवसर पर हसनैन अंसारी, जावेद सालेह अंसारी, अताउर रहमान अंसारी, मौलाना हाशिम, आलमगीर अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version