profilePicture

तटबंधों की सुरक्षा करेंगे चौकीदार व होमगार्ड

– जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व जारी किये दिशा निर्देश – बारिश की रीडिंग लेने से लेकर संसाधनों की सूची होगी तैयारवरीय संवाददाता, भागलपुर आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ से पूर्व एलर्ट जारी करते हुए ब्लॉक व अनुमंडल को विशेष दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें सभी को बाढ़ से निबटने की पूर्व तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 1:04 AM

– जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व जारी किये दिशा निर्देश – बारिश की रीडिंग लेने से लेकर संसाधनों की सूची होगी तैयारवरीय संवाददाता, भागलपुर आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ से पूर्व एलर्ट जारी करते हुए ब्लॉक व अनुमंडल को विशेष दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें सभी को बाढ़ से निबटने की पूर्व तैयारी करने के लिये कहा गया है. जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने तटबंधों की सुरक्षा के लिये अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया. इसमें चौकीदार व होमगार्ड की सेवाएं लेने का निर्देश है. साथ ही पुलिस वायरलेस का प्रयोग नदियों के जल स्तर बढ़ने की सूचना आदान-प्रदान करने के लिए करेंगे. बारिश की रीडिंग के लिये दो की हुई प्रतिनियुक्ति खराब पड़े वर्षा मापक यंत्रों के मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. इस यंत्र से रीडिंग के लिये दो प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, जो बारिश के आंकड़े जारी करेंगे. संसाधनों की बनायी जायेगी सूची बाढ़ सुरक्षा के लिये गांव, पंचायत व अंचल में उपलब्ध संसाधनों का मानचित्र तैयार किया जायेगा. इसके अलावा पुरानी सरकारी नावों की मरम्मत, नाव मालिकों व चालकों के बकाया भुगतान को पूरा करना व तटबंध के समीप बाढ़ के दौरान प्रयोग होनेवाले सामान की सूची तैयार की जायेगी. वहीं निजी नाव का ब्योरा भी एकत्र किया जायेगा. साथ ही गोताखोर, प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का संपर्क सूत्र भी लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version