जिले में 193 नये बीटीएस लगेंगे : विजय

भागलपुर: बीएसएनएल की कमियों को शीघ्र ही दूर कर लिये जायेंगे. इसके लिए प्रयास चल रहे हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम दो माह में दिखने लगेगा. यहां पर 193 नये बीटीएस लगेंगे, जिससे लोगों को बात करने के दौरान बीच में लाइन कट जाने की समस्या नहीं आयेगी. यह बात बीएसएनएल के बिहार परिमंडल के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 9:40 AM

भागलपुर: बीएसएनएल की कमियों को शीघ्र ही दूर कर लिये जायेंगे. इसके लिए प्रयास चल रहे हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम दो माह में दिखने लगेगा. यहां पर 193 नये बीटीएस लगेंगे, जिससे लोगों को बात करने के दौरान बीच में लाइन कट जाने की समस्या नहीं आयेगी.

यह बात बीएसएनएल के बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय कुमार ने बुधवार को एक स्थानीय होटल में इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से दूर संचार से संबंधित समस्या और समाधान विषय पर आयोजित बैठक के दौरान कही. इससे पहले चेंबर के महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने स्वागत भाषण ने दिया, जिसमें उन्होंने उपभोक्ताओं व व्यवसायियों की ओर से बीएसएनएल में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. बैठक की अध्यक्षता रमण साह व संचालन अमर गोयनका ने किया. भागलपुर जिला के बीएसएनएल महाप्रबंधक राजीव रंजन ने अपनी योजनाओं से व्यवसायियों को अवगत कराया. विजय कुमार ने चेंबर की ओर से की गयी मांग पुराने लैंडलाइन सेट, आउटडेटेड सेट को नि:शुल्क बदलने आदि मांग मान ली.

खराब लैंडलाइन फोन वालों से बिल नहीं देने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. इस मौके पर बिहार दूर संचार के पीआरओ पीसी झा, कार्यक्रम के संयोजक अशोक भिवानीवाला, लक्ष्मीनारायण डोकानियां, शिव कुमार केजरीवाल, नवनीत ढांढनिया, डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र, पूर्व मेयर डा वीणा यादव, बद्री छापोलिका, प्रदीप ढांढनिया, गोपाल राम चौधरी, शिव कुमार केडिया, श्रवण शर्मा गौड़ एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version