50 घंटे में छोड़े गये सिर्फ 26 ट्रक

भागलपुर: शनिवार शाम से सोमवार शाम तक परिवहन विभाग ने 635 ओवर लोड वाहनों को पकड़ा. इनमें से सिर्फ 26 ट्रकों से प्रति ट्रक 30100 हजार के हिसाब से सात लाख 82 हजार छह सौ रुपये वसूल कर उन्हें छोड़ा गया. शेष ट्रकों की जांच जारी है. इस कारण कहलगांव से लेकर झारखंड सीमा तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:21 AM
भागलपुर: शनिवार शाम से सोमवार शाम तक परिवहन विभाग ने 635 ओवर लोड वाहनों को पकड़ा. इनमें से सिर्फ 26 ट्रकों से प्रति ट्रक 30100 हजार के हिसाब से सात लाख 82 हजार छह सौ रुपये वसूल कर उन्हें छोड़ा गया. शेष ट्रकों की जांच जारी है. इस कारण कहलगांव से लेकर झारखंड सीमा तक ट्रकों की लाइन लग गयी है. इसमें हजारों ट्रक फंसे हुए हैं.
जुर्माना व ओवर लोड कम करने का कहा जा रहा : कई वैसे ट्रक मालिक, जिनके ट्रक पर गिट्टी लोड है, रास्ते में ओवर लोड माल गिरा रहे हैं, पर अन्य परेशान हैं. माल के साथ ट्रक को छोड़ भी नहीं सकते. जांच के दौरान जुर्माना के साथ ओवर लोड माल कम करने को कहा जा रहा है. इससे भी परेशानी बढ़ी है. ट्रक मालिकों का कहना है कि वे माल कहीं भी गिरा नहीं सकते. चोरी हो जाने का खतरा है. दूसरी ओर जांच में तेजी नहीं होने के कारण भी परेशानी बढ़ी है. ट्रक मालिकों के अनुसार जो होना है जल्द हो तो उन्हें कम परेशानी होगी.
जारी रहेगा अभियान
जिले के प्रभारी मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह की सख्ती के बाद विभाग में तेजी आयी है. शनिवार को मंत्री ने ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान का निर्देश दिया था. मंत्री ने कहा था कि तत्काल अभियान चले. उनके निर्देश पर मंत्री के रहते डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बैठक कर टीम का गठन कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसकी सूचना भी मंत्री को दी गयी थी. इसके बाद से अभियान जारी है. दो दिनों से जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर लाल सिन्हा व मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार विभाग के अधिकारियों व पुलिस बल के साथ कहलगांव में कैंप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गये ओवर लोड ट्रकों की जांच जारी है. डॉ सिन्हा ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा. कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए मोटर यान निरीक्षक झारखंड सीमा तक लगातार गश्त भी कर रहे हैं.
डीएम के निर्देशानुसार प्रत्येक ट्रक से 30100 रुपये जुर्माना लिया जा रहा है. इसके अलावा गाड़ियों को अंडर लोडिंग करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है. अब तक 26 ट्रकों को फाइन किया गया है. इससे सात लाख 82 हजार छह सौ रुपये राजस्व की वसूली हुई है.
जवाहर लाल सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version