आठ अप्रैल की घटना, जेल अस्पताल में चल रहा गुपचुप तरीके से इलाज, कैंप जेल में झुलसा कैदी

भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा के वार्ड में सजायाफ्ता कैदी चंदन रजक रहस्यमय परिस्थिति में जल गया. उसका 25 प्रतिशत शरीर झुलस गया है. घटना आठ अप्रैल की है. जेल प्रशासन ने किसी को मामले की भनक तक नहीं लगने दी. इस कारण झुलसे कैदी का इलाज जेएलएनएमसीएच में न करवा कर उसे जेल अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:22 AM
भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा के वार्ड में सजायाफ्ता कैदी चंदन रजक रहस्यमय परिस्थिति में जल गया. उसका 25 प्रतिशत शरीर झुलस गया है. घटना आठ अप्रैल की है. जेल प्रशासन ने किसी को मामले की भनक तक नहीं लगने दी. इस कारण झुलसे कैदी का इलाज जेएलएनएमसीएच में न करवा कर उसे जेल अस्पताल में भरती किया गया है. चंदन मूलत: मुंगेर जिले के बरियारपुर का रहने वाला है और अपहरण के केस में वह विशेष केंद्रीय कारा में सजा काट रहा है.
शरीर से आ रही केरोसिन की बू
घटना को लेकर जेल में तरह-तरह की चर्चा है. कहा यह भी जा रहा है कि साथी कैदी ने चंदन को जला दिया, क्योंकि उसका किसी से विवाद हुआ था. घटना को लेकर पूरे मामले में जेल प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है. जेल सूत्रों ने बताया कि चंदन के शरीर से केरोसिन की गंध आ रही थी.
साथी कैदियों ने कंबल से बुझायी आग : आठ अप्रैल की सुबह करीब छह बजे अचानक चंदन जेल में इधर-उधर दौड़ने लगा. उसके कपड़े में आग लगी थी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. साथी कैदी कंबल लेकर दौड़े और चंदन के शरीर पर लगी आग को बुझाया. इसके बाद जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक पहुंचे और चंदन को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.
भागने का भी कर चुका है प्रयास
छह फरवरी को चंदन रजक जेल से भागने का भी प्रयास कर चुका है. हालांकि जेल प्रशासन की सजगता से वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया था. चंदन जेल के भीतर एक बरगद की पेड़ पर चढ़ कर भागने वाला था. यह बरगद का पेड़ वार्ड की छत से सटा हुआ है. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उस टहनी को कटवा दिया, जो वार्ड की छत से सटा हुआ था. यही नहीं, सजा सुनाये जाने के कारण चंदन ने जज पर चप्पल चला दिया था.
कैदी ने खुद लगायी आग : अधीक्षक
जेल अधीक्षक नीरज झा ने बताया कि कैदी ने खुद केरोसिन डाल कर अपने शरीर में आग लगायी है. उसे किसी ने जलाया नहीं है. हर वार्ड में रोशनी के लिए लालटेन और माचिस रहता है. उसी लालटेन से केरोसिन निकाल कर चंदन रजक ने अपने शरीर पर उड़ेल लिया और माचिस से आग लगा ली. कैदी का इलाज चल रहा है. सजा हो जाने के कारण कैदी चंदन डिप्रेशन में है. पहले भी वह उलटी-सीधी हरकत कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version