बच्चों के दांतों की हुई जांच
वरीय संवाददाता भागलपुर : जागृति क्लब द्वारा सोमवार को साइवर किड्स स्कूल में बच्चों के दांतों की जांच की गयी. इस मौके पर डॉ अनुराधा एवं डॉ प्रियंका ने 195 बच्चों की जांच गयी जिसमें अधिकतर बच्चों के दांतों में कैविटी थे. बच्चों को माउथ वॉश, टूथ पेस्ट एवं ब्रश का वितरण किया गया. इस […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जागृति क्लब द्वारा सोमवार को साइवर किड्स स्कूल में बच्चों के दांतों की जांच की गयी. इस मौके पर डॉ अनुराधा एवं डॉ प्रियंका ने 195 बच्चों की जांच गयी जिसमें अधिकतर बच्चों के दांतों में कैविटी थे. बच्चों को माउथ वॉश, टूथ पेस्ट एवं ब्रश का वितरण किया गया. इस मौके पर उषा अग्रवाल, संचिता, निकिता, इंदु सुमन, रोजी संध्या, सुनीता आदि मौजूद थे.