आज नये डीएसडब्ल्यू की होगी घोषणा
– डॉ ज्योतिंद्र चौधरी के आने की है चर्चावरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार का दो वर्ष का टर्म मंगलवार को पूरा हो गया. बुधवार को इस पद पर नये नाम की घोषणा होगी. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि बुधवार को ही पता चल पायेगा कि नये डीएसडब्ल्यू […]
– डॉ ज्योतिंद्र चौधरी के आने की है चर्चावरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार का दो वर्ष का टर्म मंगलवार को पूरा हो गया. बुधवार को इस पद पर नये नाम की घोषणा होगी. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि बुधवार को ही पता चल पायेगा कि नये डीएसडब्ल्यू कौन होंगे. दूसरी ओर यह चर्चा है कि डीएसडब्ल्यू के पद पर पूर्व में रह चुके डॉ ज्योतिंद्र चौधरी को यह पद सौंपा जायेगा. डॉ चौधरी ने बताया कि इतने कर्मठ और ईमानदार कुलपति के साथ कौन काम करना नहीं चाहेगा. उन्होंने बताया कि डीएसडब्ल्यू पद पर प्रभार संबंधी उनसे विवि के किसी भी पदाधिकारी ने संपर्क नहीं किया है. मंगलवार को डॉ चौधरी को कुछ लोगों द्वारा बधाई देने की सूचना मिली है. डीएसडब्ल्यू डॉ पोद्दार ने बताया कि उन्होंने 15 अप्रैल 2013 को इस पद पर प्रभार लिया था. उन्होंने सोमवार को कुलपति को कहा भी कि इन दो वर्षों में बिना किसी विवाद के सबके सहयोग के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया. डॉ पोद्दार ने बताया कि उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया है कि मारवाड़ी कॉलेज में जब भी प्राचार्य का प्रभार सौंपा जाये, तो वरीयता के आधार पर उन्हें मौका मिले.