बाबा साहब के पदचिह्नों पर चल कर ही समतामूलक समाज की स्थापना संभव
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ( रालोसपा) ने मंगलवार को एक होटल में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. जिला अध्यक्ष कुमार नीरज सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के […]
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ( रालोसपा) ने मंगलवार को एक होटल में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. जिला अध्यक्ष कुमार नीरज सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के पदचिह्नों पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उनके विचार एवं आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें. समारोह के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार सिंह का भी अभिनंदन किया गया. जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने राष्ट्रीय महासचिव को बुके एवं फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया और बधाई दी. मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव शांति सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव नित्यानंद सिंह, सुनीता सिंह कुशवाहा, सविता देवी, चंदन कुमार कर्ण, मृत्युंजय सिन्हा, गोपाल चुनिहारा, दिलीप साह, सुबोध कुमार यादव, मंजुर खां, हरि किशारे सिंह, लल्लू सिंह आदि उपस्थित थे.