हजरत अलाउद्दीन मखदूम का उर्स-ए- पाक शुरू
– अकितदमंदों को हजरत पैगंबर साहब के मुएं मुबारक की जियारत करायी गयीसंवाददाता,भागलपुर. मीरगयासचक शरीफ चंपानगर स्थित हजरत सैयद शाह अलाउद्दीन मखदूम अहमद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए-पाक मंगलवार से शुरू हो गया. उर्स-ए-पाक को लेकर मजार शरीफ परिसर को सजाया व संवारा गया था. सुबह की नमाज के बाद मजार परिसर में कुरान […]
– अकितदमंदों को हजरत पैगंबर साहब के मुएं मुबारक की जियारत करायी गयीसंवाददाता,भागलपुर. मीरगयासचक शरीफ चंपानगर स्थित हजरत सैयद शाह अलाउद्दीन मखदूम अहमद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए-पाक मंगलवार से शुरू हो गया. उर्स-ए-पाक को लेकर मजार शरीफ परिसर को सजाया व संवारा गया था. सुबह की नमाज के बाद मजार परिसर में कुरान खानी का आयोजन किया गया. जोहर से इशा के नमाज के बाद अकिदतमंदों को हजरत पैगंबर साहब की मुएं मुबारक की जियारत करायी गयी. सुबह 10 बजे से शहर में चादर की गश्ती करायी गयी. उर्स-ए-पाक को लेकर मजार शरीफ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. देर रात श्रद्धालुओं का तांता दर्शन के लिए लगा रहा. कार्यक्रम का आयोजन रजा-ए- मुस्तफा फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है. संस्था के सचिव कलीमउद्दीन व सदर मो नजाम ने बताया कि उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन इशा की नमाज के बाद फैजान-ए-औलिया कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा.